---Advertisement---

Oppo A59 5G Price In India : 13 मेगापिक्सेल कैमरा और कमाल के फीचर्स के साथ आ रहा सबसे बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन

Oppo A59 5G

Oppo A59 5G Price In India : अगर आप एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया मॉडल A59 5G लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 22 दिसंबर 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। ओप्पो A59 5G भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में मिलने वाला है,

पहला वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है वहीं दूसरे वेरिएंट की बात की जाए तो वह 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ देखने को मिल जाएगा जिसे 1 TB तक एक्सटेंड किया जा सकेगा । चलिए जान लेते है इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से, क्या कुछ खास फीचर्स इस फोन में है और इसे खरीदने की कितनी कीमत देनी होगी।

Oppo A59 5G Price In India

भारतीय मोबाइल इंडस्ट्री में ओप्पो रीजनेबल प्राइस के साथ अपने नए नए स्मार्टफोंस को लांच कर रही है। हाल ही में 22 दिसंबर 2023 को ओप्पो का नया स्मार्टफोन Oppo A59 5G लांच हुआ है।

यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में देखने को मिलेगा जिसमें पहला वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने वाला है, इसकी कीमत की अगर बात की जाए तो यह वेरिएंट 14,999 रूपये में मिल जाएगा। वहीं दूसरे वेरिएंट की बात की जाए तो वह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिल जाएगा जिसकी कीमत 16,999 रुपए है। 25 दिसंबर 2023 से इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी।

Oppo A59 5G New Year Offer

नई साल के मौके पर स्मार्टफोन पर कंपनी ने शानदार ऑफर दिया है, सिलेक्टेड बैंक कार्ड पर 10% कैशबैक या 1500 रुपए कैशबैक मिल जाएगा। और अगर इस ऑफर के तहत आप इस स्मार्टफोन को खरीद देंगे आपको 6 महीने तक नो कॉस्ट EMI की सुविधा कंपनी द्वारा दी जा रही है जिसमें आपको डाउन पेमेंट देने की आवश्यकता नहीं है।

यह स्मार्टफोन 5G बैंडविथ को सपोर्ट करता है, वहीं इसमें और भी खास फीचर्स देखने को मिल जाते है जैसे, Side Fingerprint Sensor, 3.5mm का जैक, IP54 Rating के साथ बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Oppo A59 5G Display

ओप्पो A59 5G की डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो यह 6.56 इंच की बडी HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें आपको 720 NITS की अधिकतम ब्राइटनेस और 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट मिल जाती है। यह स्मार्टफोन वॉटर ड्रॉप नोच स्टाइल के साथ आती है जो यूजर एक्सपीरियंस के लिए और भी शानदार रहने वाली है।

Oppo A59 5G Camera

शानदार फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है जिसमें F.2.2 एपर्चर के साथ आता है। इसके रेयर पैनल पर फ़्लैश LED देखने को मिल जाती है। किसी के साथ इसमें 2 मेगापिक्सल का बोका लेंस दिया गया हैaf/2.4 एपर्चर के साथ आता है।

अब अगर बात करें इसके सेल्फी कैमरा की तो इसका सेल्फी जिसे आप वीडियो कॉलिंग सेल्फी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्राइस रेंज पर यह कैमरा एक शानदार कैमरा हो सकता है, अगर आप यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बेशक नई साल पर यह आपके लिए अच्छा सौदा हो सकता है।

Oppo A59 5G Bettry & Charger

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है जो इसे लंबे समय तक चलने के लिए शानदार बैटरी है, वहीं इसके चार्जर की अगर बात की जाए तो इसमें एक फास्ट चार्ज दिया गया है जो 33 वाट का है। लंबे समय स्मार्टफोन चलाने के लिए आपको इस स्मार्टफोन को जरूर अपनी लिस्ट में रखना चाहिए।

Oppo A59 5G Full Specification

ComponentsDetails
ModelOppo A59 5G
Display6.56 Inch FHD+ Display
Camera13 MP+ f.2.2 aperture, 2MP Boka Lens, 8 MP Front Camera
Battery5,000 mAh
FeatursSide Finger Print Sensor, Basic Connectivity with IP54 Rating, 3.5mm jack
Storage and RAM4GB RAM+128 GB , 6GB RAM+128 GB
Launch Date22 December 2023
Join Our telegram ChannelClick Here
Oppo A59 5G Full Specification

ऐसी ही बेहतरीन जानकारिया पढ़ते रहने के लिए बने रहिये हमारे ब्लॉग trendytopicsblog.com के साथ, शुक्रिया।

यह भी पढ़े : Moto G34 5G Price In India : मात्र इतनी कम कीमत में मिलेगा यह कमाल का 5G फोन, मौका ना चूक जाना

यह भी पढ़े : Amazon Year End Sale में Motorola Razr 40 फोन पर चल रहा है बम्पर डिस्काउंट, मौका चूक मत जाना

यह भी पढ़े : Samsung Galaxy A55 : Exynos 1480 चिपसेट के साथ आ रहा यह सुपरफास्ट फोन, धांसू कैमरा, तूफानी स्टोरेज के साथ बहुत कुछ

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment