Ronit Roy Wedding: सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह की फोटोस वायरल हो रही है, और यह फोटोस और कि नहीं एक्टर रोनित रॉय की शादी की है। जी हां हम आपको बता दे कि रोनित एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गए है। रोनित और उनकी पत्नी नीलम बॉस की शादी को 20 साल पूरे हो चुके हैं और इसी खास मौके पर रोनित ने अपनी पत्नी नीलम बॉस राय से दोबारा शादी की है, रोनित 58 साल के हैं और उनके एक 16 साल का बेटा भी है, जो अपने पिता की शादी की रस्मो में शामिल हुआ।
साल 2003 में रोनित और नीलम की शादी हुई थी, और आज 20 साल बाद फिर से आपस में दोबारा शादी की है। रोनित इस वक्त 58 साल की हो चुके हैं और उनके एक 16 साल का बेटा भी है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें और फोटोस तेजी से वायरल हो रहे हैं, चलिए विस्तार से जान लेते हैं इस पूरी खबर को:
Ronit Roy Wedding – सोशल मीडिया पर रोनित और नीलम ने किया वीडियो शेयर
रोनित और नीलम ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ कर रहे हैं शादी की वीडियो को ऑडियंस के साथ साझा किया है। दोनों एक दूसरे के साथ हिन्दू रीती रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए। ऑडियंस ने उनकी दोबारा की हुई शादी के लिए बहुत बहुत बधाइयां दी और उनकी जमकर तारीफ की। यह कपल बहुत सुन्दर लग रहा है।
इसके अलावा Ronit Roy Wedding एक और वीडियो साझा की है, जिसमे वे एक दूसरे में खोये हुए है और एक दूसरे को किस देते हुए अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे है। कैप्शन पर उन्होंने लिखा है की दूसरी बार क्या मैं तो हजारो बार तुझी से शादी करूँगा। सोशल मीडिया पर इस कपल की खूब वीडियो शेयर की जा रही है और प्यार व्यक्त किया जा रहा है। Ronit Roy Wedding की यहाँ आप वीडियो देख सकते है:
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पहले ही इस बात का हिंट दे दिया था कि वह दूसरी बार अपनी पत्नी से शादी करने वाले हैं मंदिर में उन्होंने तैयारी होते हुए दिखाई और कहा की मैं फिर से शादी कर रहा हूं आप लोगों के आशीर्वाद और शुभकामनाओ की जरूरत है।
Ronit Roy Frist Marriage
रोनित रॉय की पहली शादी जोआना नाम की महिला के साथ हुई थी लेकिन यह शादी (Ronit Roy Wedding) ज्यादा लंबी नहीं टिक पाई और कुछ समय बाद उनकी शादी टूट गयी। पहली शादी से रोनित के एक बेटी है जिसका नाम ओना है। उनकी बेटी जब 6 महीने की थी तब उनका उनकी पत्नी जिओना के साथ उनका ब्रेकअप हो गया और तब से ही की पहली पत्नी अपनी लड़की के साथ अपनी लड़की के साथ US शिफ्ट हो गयी थी।
Who is Ronit Roy
जो लोग रोनित रॉय को नहीं जानते उनके लिए हम बता दे की रोमांटिक पॉपुलर टीवी एक्टर है, जो कई पॉपुलर सीरियल्स में अहम रोल निभाते हुए दिख जाएंगे। कसौटी जिंदगी की, मिस्टर बजाज जैसे बड़े बड़े सीरियल्स में उन्हें अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरते देखा जा सकता है। आज उन्होंने अपनी पत्नी के साथ दोबारा शादी की है जिसकी फोटोज और वीडियोस सोशल मीडिया पर देखि जा सकती है। Ronit Roy Wedding लिखकर लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे है।
इस खबर में हमने Ronit Roy Wedding की खबर आपको दी, आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे और ऐसी ही बेहतरीन खबरे पढ़ते रहने के लिए बने रहिये हमारे ब्लॉग trendytopicsblog.com के साथ, शुक्रिया।
यह भी पढ़े : Alia Ranbir Daughter Raha video : राहा कपूर की पहली झलक हुई वायरल, ऋषि कपूर को गयी है राहा की शक्ल
यह भी पढ़े : Arbaaz Khan Wedding: अरबाज़ खान की शादी में सलमान ने जमकर डांस किया, वीडियो हुआ वायरल, तुरंत देखे
यह भी पढ़े : Sajini Shinde Ka Viral Video : राधिका मदान की यह कमाल फिल्म OTT पर मचा रही है धमाल, तुरंत देखे