Honor Magic 6 Pro Price In India : 160MP कैमरा वाला फ्लैगशिप फोन आ रहा है मात्र इतनी कीमत में

Honor Magic 6 Pro : हॉनर कम्पनी के एक से बड़के एक स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में लांच हुए है, जिनको स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। हॉनर हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन मॉडल Honor Magic 6 को लांच करने की तैयारी कर चुकी है। यह स्मार्टफोन 160 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आने वाला है और Snapdragon 8 Generation 3 का चिपसेट लगाया गया है जो की एक दमदार प्रोसेसर है, इसकी वजह से आपको बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। चलिए जान लेते है इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से :

Honor Magic 6 Pro Display Details

हॉनर के इस फोन की डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 6.81 इंच बड़ी OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1440 x 2560 रिजोलुशन के साथ 431 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिल जाएगी। इसमें हमें 2000 NITS की हाईएस्ट ब्राइटनेस मिल जाती है और रिफ्रेश रेट 144 गीगा हर्ट्ज का मिल जाता है। जिससे आपको शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिल जाएगा।

Honor Magic 6 Pro Camera Details

Honor Magic 6 Camera की बात की जाए तो यह ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमे 50 मेगापिक्सल का Wide Angle प्राइमरी कैमरा लगाया गया है, साथ ही दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का ULTRA Wide कैमरा है और तीसरे कैमरा की बात करें तो 160MP का पेरिस्कोप कैमरा मिलके इसे दमदार फोटोग्राफी के लिए स्पेशल बनाता है।

Honor Magic 6 Pro Charger & Battery

अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी कि बात की जाए तो यह 5500 mAh की लिथियम बैटरी के साथ आता है, जिसे चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी मॉडल का 66W का चार्जर मिल जाता है। यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 0% से 100% चार्ज होने में इस स्मार्टफोन को केवल 40 मिनट का समय लगता है।

Honor Magic 6 Pro Price In India

Honor Magic 6 की कीमतों की अगर बात की जाए तो यह दमदार फोन अपनी दमदार कीमत 111,990 रूपये के साथ मिल सकता है। अगर आप एक एक्सपेंसिव बजट का फोन देख रहे है, जो अपनी प्राइस के साथ क्वालिटी रखें तो आप इस स्मार्टफोन को कंसीडर कर सकते हैं।

Honor Magic 6 Pro Specifications

ComponentDetails
Display6.81 Inch OLED Display 1440 x 2560px, 431 ppi
RAM & Storage12 GB RAM & 256 GB UFS 4.0 Storage
Chipset/ProcessorQualcomm Snapdragon 8 3rd Generation
Camera50 Megapixel + 50 Megapixel + 160 Megapixel Triple Camera Setup
Front Camera16 Megapixel Wide Angle Camera
Battery5500 mAh
Charger67W Fast Charging Support
CPUOcta core (3.2 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2 GHz, Tri core, Cortex A510)
GPUAdreno 740
SensorsFingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price111,990 Rs (Expected)
Join Our Telegram GroupClick Here
Honor Magic 6 Pro Specifications

इस पोस्ट में हमने Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन के बारे में पढ़ा, आपको जानकारी कैसी लगी हमें अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे और ऐसी ही खबरे पढ़ते रहने के लिए बने रहिये हमारे ब्लॉग trendytopicsblog.com के साथ, शुक्रिया।

यह भी पढ़े : Huawei Nova 12 Price in India: 60 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा यह स्मार्टफोन ला रहा सैलाब, मात्र इतने रूपये में ले जाए

यह भी पढ़े : iPhone 16 Pro Launch Date : आईफोन 16 का कहर ढाने वाला लुक, नयी साल में कब होगा लांच और क्या है कीमत, पढ़े पूरी खबर

यह भी पढ़े : Realme 12 Pro Launch Date in India : रेड मि और सैमसंग के फोनों को पछाड़ने आया यह फोन, जाने क्या है खास फीचर्स

Leave a Comment