Inox India IPO: कैसे चेक करे Allotment Status,फॉलो करे ये सिंपल स्टेप्स

Inox India IPO: इनॉक्स इंडिया आईपीओ के बारे में बात करें तो यह आईपीओ 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चला था जिसका प्राइस बैंड 627 रुपए रहा और 660 रूपये प्रति शहर की कीमत सुनिश्चित की गई। 19 दिसंबर तक इन लोगों का आईपीओ लगना था उनका अंतिम रूप दिया गया, और 20 दिसंबर को उन लोगों के खाते में अमाउंट वापस डिपॉजिट कर दिया जाएगा जिनका यह आईपीओ नहीं लगा। इसलिए आज 20 दिसंबर को इस आईपीओ की रिफंड प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Inox India IPO Subscription Status क्या रहा आइए चैक करे ?

इनॉक्स इंडिया आईपीओ के सब्सक्रिप्शन कि अगर बात की जाए तो इसमें 61.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिले हैं . क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) द्वारा इस आईपीओ को शानदार रिस्पांस मिला है और इस कैटेगरी में आईपीएस सब्सक्रिप्शन 147.80 गुना हुआ है।

नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटिगरी में 53.20 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला है। इंडियन सिटीजंस, NRI (विदेशी सिटीजंस), HUF- हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली, Trust, सोसाइटी एन आई आई कैटेगरी में शामिल होते हैं। इस कैटेगरी के लोग 2 लाख से ज्यादा अप्लाई करते हैं शेयर के लिए। हम जैसे सामान्य लोगों के अगर बात की जाए तो यह रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में आते हैं, रिटेल इन्वेस्टर्स ने INOX India के IPO में 15.29 गुना सब्सक्रिप्शन लिए है।

Allotment Status कौन सी वेबसाइट पर चेक करें

  • Inox India IPO का एलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए KFintech की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको Inox India IPO Allotment Page देखने को मिल जाएगा , इसमें आपको लॉगिन करना है।
  • अब आपको पैन कार्ड नंबर एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी ऑप्शंस में से कोई एक ऑप्शन चूज करना है और सर्च पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आपको Inox India IPO के एलॉटमेंट स्टेटस का पता चल जाएगा।

बैंक अकाउंट की मदद से एलॉटमेंट स्टेटस कैसे जांचे

आप कुछ बैंक खाते के ट्रांजैक्शंस को जांच करना है जिससे अपने आईपीओ के लिए अप्लाई किया था।अगर आपके खाते से अमाउंट डेबिट किया हुआ है इसका मतलब यह है कि आपको शेयर अलॉट कर दिए गए हैं।और अगर शेयर अलॉट नहीं किए गए हैं तो आपको इस अमाउंट का रिफंड मिल जाएगा।

एंकर इन्वेस्टर्स एलॉटमेंट13 दिसंबर 2023
आईपीओ खोलने की तारीख14 दिसंबर 2023
आईपीओ बंद करने की तारीख18 दिसंबर 2023
अलॉटमेंट का बेसिस19 दिसंबर 2023
रिफंड भुगतान की तिथि 20 दिसंबर 2023
अमाउंट क्रेडिट टू डिमैट अकाउंट20 दिसंबर 2023
आईपीओ की लिस्टिंग डेट21 दिसंबर 2023
Inox India IPO Date List

ऐसी ही बेहतरीन जानकारिया पढ़ने के लिए बने रहिये हमारे ब्लॉग trendytopicsblog.com के साथ बने रहिये।

यह भी पढ़े : Sahara Maritime IPO Details : यह IPO करेगा आपको मालामाल, जाने पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़े : SBI Amrit Kalash FD Scheme : मात्र 400 दिन के निवेश पर मिलेगा 7.60% ब्याज, कमाल का Return

यह भी पढ़े : Muthoot Microfin IPO : 83% Subscribe के साथ बाज़ार में हुई तूफानी एंट्री,जाने निवेश करना है की नहीं करना

Leave a Comment