Site icon

iPhone 16 Pro Launch Date : आईफोन 16 का कहर ढाने वाला लुक, नयी साल में कब होगा लांच और क्या है कीमत, पढ़े पूरी खबर

iPhone 16 Pro Launch Date : नई साल पर एप्पल आईफोन यूजर्स को बड़ा तोहफा देने जा रहा है, हम आपको बता दे की एप्पल अपना नया प्रोडक्ट iPhone 16 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है। लोगों का अभी तक आईफोन 15 से मन नहीं भरा और एप्पल आईफोन 16 से लोगों को खुशखबरी देने की तैयारी कर ली है। दुनिया भर में एप्पल के स्मार्टफोन इतने ज्यादा फेमस है लॉन्च की खबर सुनते ही एप्पल के दीवाने इसको खरीदने की होड़ में लग जाते हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको iPhone 16 Pro से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं

iPhone 16 Pro Display

एप्पल iPhone 16 Pro के Display की अगर बात की जाए तो यह 6.5 इंच बड़ी Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह सब जानते हैं कि एप्पल की डिस्प्ले कितनी शानदार होती है। एप्पल 16 प्रो में 1200 x 2666 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिल जाता है वहीं इसकी पिक्सल डेंसिटी की बात की जाए तो 460PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ ही है डिस्प्ले आती है जिसमें 2500 NITS की हाईएस्ट ब्राइटनेस मिल जाएगी और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। एप्पल की है शानदार डिस्प्ले कमल का मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देगी।

iPhone 16 Pro Camera

इस स्मार्टफोन में एक अमेजिंग Triple Camera Setup दिया गया है, जिसमे 48 मेगापिक्सेल + 12 मेगापिक्सेल +12मेगापिक्सेल के तीनो कैमरा मिल जाते है। इसके प्राइमरी कैमरा से 4K 60 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वही फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो शानदार सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सेल दिया हुआ है। आई फोन कैमरा बहुत ही प्रीमियम होता है, जो लोगो को बहुत पसंद आता है।

iPhone 16 Pro Processor

आईफोन के इस स्मार्टफोन में दमदार Apple Bionic A18 Pro प्रोसेसर लगाया गया है। यह लेटेस्ट प्रोसेसर शानदार परफॉरमेंस के साथ चलने वाला है। जिसकी वजह हाई परफॉरमेंस टास्क को स्मूथली परफॉर्म किया गया है।

iPhone 16 Pro Battery & Charger

एप्पल के इस स्मार्टफोन में बेटरी की बात की जाए तो 3334 mAh की बैटरी लगाई गयी है। इसकी बैटरी लाइफ अच्छी खासी रहने वाली है जिसे चार्ज करने के लिए 15W का वायरलेस चार्जर सपोर्ट के साथ USB Type-C के साथ आने वाला है। यह स्मार्टफोन 0% – 100% चार्ज होने के लिए मात्र 30 मिनट का समय लगने वाला है, और वहीं इसके बैटरी बैकअप की बात की जाए तो 11 से 12 घंटे का बैकअप इस स्मार्टफोन में मिल जाता है।

iPhone 16 Pro Launch Date in India

Apple के लांच होने की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी, लेकिन खबरों की माने तो एप्पल का यह स्मार्टफोन सितंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone 16 Pro Price in India

अभी तक एप्पल की और से इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन टेक एक्पर्ट्स की माने तो यह 1,37,900 रूपये की कीमत तक मिल सकता है।

iPhone 16 Pro Full Specification

Features Specifications
Apple ModeliPhone 16 Pro
RAM & Storage8 GB RAM & 128 GB Storage
GPU/CPUApple Bionic A18 Pro, Hexa Core Processor
Display6.12 inches Super Retina XDR OLED Display Screen,1200 x 2666 Resolution, (460 ppi) Pixel Density and 120 Hz Refresh Rate, Dynamic Island Display
Screen Brightness2500 NITS Highest Brightness
Camera8 MP + 12 MP + 12 MP, 4K @ 60 fps UHD Video Recording Supported 12MP Front Camera
Battery3334 mAh
Charger15W Wireless Charging With USB Type-C Port
SIM CardDual
Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint LockYes
Face LockYes
Colour OptionNatural Titanium, White Titanium, Blue Titanium & Black Titanium
Price 1,37,900 (Expected)
Join Our Telegram Group Click Here
iPhone 16 Pro Full Specification

इस पोस्ट में हमने एप्पल के नए मॉडल iPhone 16 Pro के बारे में बात की है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें प्रतिक्रिया दे, और ऐसी ही जानकारिया पढ़ने के लिए बने रहिये हमारे ब्लॉग trendytopicsblog.com के साथ, शुक्रिया।

यह भी पढ़े : Realme 12 Pro Launch Date in India : रेड मि और सैमसंग के फोनों को पछाड़ने आया यह फोन, जाने क्या है खास फीचर्स

यह भी पढ़े : Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launch Date In India : 200 मेगा पिक्सेल का दमदार कैमरा वाला यह फोन हो रहा रिलीज, कीमत मात्र इतनी सी

यह भी पढ़े : Amazon Year End Sale में Motorola Razr 40 फोन पर चल रहा है बम्पर डिस्काउंट, मौका चूक मत जाना

Exit mobile version