Site icon

Kawasaki Ninja ZX-6R : जानिये क्या है खास इस शानदार बाइक में और कब होगी यह भारत में लांच

Kawasaki Ninja ZX-6R: दोस्तों आज हम बात करने वाले है कावासाकी निंजा बाइक की जो गोवा के वागाटोर में Indian Bike Week 2023 में  एक खास चर्चा का विषय बनी। हालाँकि भारतीय बाजारों में यह कब तक लांच होगी इसका हमें ज्यादा अनुमान नहीं है लेकिन जल्दी ही यह हमें इस सम्बंधित जानकारी मिल जाएगी। आज की इस खास पोस्ट में हम जानेंगे की इस बाइक की क्या Specifications है और क्यों इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों को उत्साहित रहना चाहिए। 

Kawasaki Ninja ZX-6R का इंजन

यह बाइक 2024 लांच होने वाली है जिसमे Kawasaki Ninja ZX-6R को दमदार शक्ति के साथ चलने के लिए 636cc In-line-Four-Cylender, Liquid Cooled Engine दिया गया है। इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स है जिनमे से एक कीशिफ्टर दो दिशाओ में चलने वाला है। टॉर्क की बात करे तो 69Nm टॉर्क इसमें देखने को मिल जाता है। 

Kawasaki Ninja ZX-6R  के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस बाइक में कावासाकी ने Bluetooth Connectivity दिया है जिस से यूजर्स को सुविधा मिलेगी। 4.3-Inch की Color Display इस बाइक में दिया है जो ट्रिपल Mode के साथ इस बाइक के ट्रेक्शन को कंट्रोल करने के लिए दिया गया है। Multiple Power Mode, Assist And Slip Clutch, Intelligent Anti Lock Break System इत्यादि सभी कमाल के फीचर्स इस बाइक में मिल जाते है। 

इस बाइक के Hardware की बात करे तो इस मोटरसाइकिल के में पीछे की तरफ Bottom-link Uni-track monoshock unit के साथ 41 मिमी शोवा इनवर्टेड फोर्क सेटअप आपको इस बाइक में मिल जाता है। दोनों सिरे Preload, Compression और Rebound Dumping के लिए पूरी तरह से Adjustable हैं।

Engine Type 4-Stroke, In-Line Four DOHC, Liquid Cooled
Displacement636cc
Dimensions2025 x 710 x 1105mm
Seat Height830mm
Max Power122.03 HP / 13,000 RPM
Max Power (with RAM Air)127.67 HP / 13,000 RPM
Max Torque68.0 N.m / 11,000 RPM
Transmission6-speed
Curb Mass198 kgs
Fuel Tank Capacity17 L
MSRP*PHP 707,000

Breaking Setup की बात करे तो इसमें समें नई बाइक के ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में 4-piston caliper के साथ डुअल सेमी-फ्लोटिंग 310 मिमी डिस्क आती है और पीछे Single-Piston Caliper के साथ सिंगल 220 मिमी पेटल डिस्क शामिल है। 

यह भी पढ़े : New TVS Apache RTR 160 4V बस छोटी सी EMI में घर ले जाइये इस शानदार बाइक को

Kawasaki Ninja ZX-6R: कीमत

कीमत की बात करे तो कावासाकी ने अभी तक इस बाइक की आधिकारिक कीमत जारी नहीं की है लेकिन खबरों की माने तो कावासाकी निंजा ZX-6R लगभग 11 से 13 लाख रूपये की कीमत होगी और 2024 में यह बाइक भारतीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

और ऐसी ही बेहतरीन जानकारियों के लिए बने रहिये हमारे ब्लॉग Trendytopicsblog.com पर, शुक्रिया।

Exit mobile version