KSET 2023 Regestration : कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने आज, 18 दिसंबर, 2023, को Karnataka State Eligibility Test (KSET) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन वापस शुरू किया है. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है, वे इसके लिए KEA की Official Website के जरिये आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर, 2023 है, और यह साम 4 बजे तक है. इससे पहले जरूरी है कि आप इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपना पंजीकरण समय पर करें, ताकि आप इस महत्वपूर्ण परीक्षा में भाग ले सकें।
जो भी अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर बनने के लिए कोशिश कर रहे है, उन्हें हम बता दे KSET Examination में दो पेपर होने वाले है, और दोनों पेपर में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के Multiple choice question (एमसीक्यू) होंगे। आवेदकों को अधिक जानकारी के लिए KEA की Official वेबसाइट पर जा सकते है।
यह भी पढ़े : NEET Syllabus 2024 By NMC: बड़े बदलावों के साथ जारी हुआ Slybuss, यहाँ से डाउनलोड करे PDF
KSET 2023 Examination क्या है ?
कर्नाटक राज्य पात्रता परीक्षा (KSET) केवल कर्नाटक राज्य में हर वर्ष आयोजित होने वाली एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसे कर्नाटक राज्य पात्रता परीक्षा सेंटर, मैसूर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किया जाता है। इस परीक्षा का के माध्यम से कर्नाटक राज्य के लेक्चररशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों की भर्ती करना है। KSET के माध्यम से सफल उम्मीदवारों को कर्नाटक राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और संस्थानों में लेक्चररशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए चयन किया जा सकता है, जो सरकारी, सहायक, या निजी संस्थानों में हो सकता है।
KSET 2023 Regestration Fee के बारे में जाने
अगर हम बात करे आवेदन फीस की तो, जनरल कैटगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी, जबकि SC, ST, PWD और ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स को 700 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी। पहले यह एग्जाम 26 नवंबर, 2023 को होने वाली थी लेकिन इसे अब 31 दिसंबर, 2023 के लिए Reschedule किया गया है। इसलिए तुरंत इस एग्जाम की तयारी पर अधिक जोर डालिये ताकि आपको बेहतरीन परिणाम मिल सके।
यहाँ हम नोटिफिकेशन में देख सकते है जो 11-09-2023 को जारी किया गया था।
KSET 2023 के लिए कैसे आवेदन करे ?
KSET 2023 के लिए आवेदन के लिए सबसे पहले आपको KEA की Official Website पर जाना है, जहाँ होमपेज पर आपको KSET 2023 Regestration का लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर Redirect हो जाएंगे, जहाँ आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरने के लिए पूछा जाएगा। डिटेल्स भरके आपको आगे Proceed करके Documents अपलोड करना है। आखिर में आपको आवेदन के पेमेंट का Option दिखेगा जहाँ से पेमेंट करके आपको Submit पर क्लिक करना है और रजिस्ट्रेशन की हार्डकॉपी अपने पास सेव कर लेनी है।
ऐसी ही बेहतरीन जानकारी पाने के लिए बने रहे हमारे ब्लॉग के साथ बने रहिये।