Moto G34 5G Price In India : मात्र इतनी कम कीमत में मिलेगा यह कमाल का 5G फोन, मौका ना चूक जाना

Moto G34 5G Price In India: मोटरोला मोबाइल कंपनी लगातार अपने शानदार स्मार्टफोंस की वजह से लोगो की पहली पसंद बन चुका है, एक से बढ़कर एक मोटरोला स्मार्टफोन लांच करता है, और हाल ही में मोटरोला द्वारा एक और स्मार्टफोन Moto G34 के लांच होने की खुशखबरी मिली है। दरअसल मोटोरोला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फोन के लॉन्च के बारे में जानकारी दी है। Qualcomm Snapdragon 732G चिपसेट के साथ यह स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड होगा।

इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिनमें पहला वेरिएंट 6GB रैम के और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा, और कीमत की अगर बात की जाए तो 14990 इसकी कीमत बताई जा रही है। भाई अगर दूसरे वेरिएंट की बात की जाए तो यह 6GB रैम के और 128GB स्टोरेज के साथ देखने को मिल जाएगा जिसकी कीमत 16,990 रूपये होने वाली है। तो चलिए हम इस फोन के बारे में विस्तार से जान लेते हैं :

Moto G34 5G Launch Date In India

Moto G34 5G Launch Date In India: मोटरोला के शानदार फोन की लॉन्च डेट के बारे में अगर बात की जाए तो आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन, लीक खबरों की माने तो Moto G34 5G 26 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा। जो लोग एक शानदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह स्मार्टफोन बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Moto G34 5G Camera

Moto G34 5G के कैमरा की अगर बात की जाए तो यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, वही दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है जिसमें 12 मेगापिक्सल आपको मिल जाएगा, इसी के साथ 5 मेगापिक्सल का एक माइक्रो कैमरा मिल जाता है। इस कैमरा सेटअप के साथ आपको बेहतरीन फोटोस खींचने में बहुत आसानी रहेगी।

वहीं अगर बात की जाए वीडियो रिकॉर्डिंग की तो इसमें 1080 पिक्सल 30fps पर शूट करने की फैसिलिटी मिल जाती है और इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसमें वाइड एंगल फोटोस और वीडियो शूट की जा सकती है। इसके अलावा इसके कैमरा में Night Vision, Micro Vision, Portrait Panorama Filter, Google Lens, Burst Short, and Auto Smile Capture जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते हैं।

Moto G34 5G Display कैसी है ?

Moto G34 5G स्मार्टफोन 6.18 इंच के बड़े IPS डिस्प्ले के साथ आता है इसके रेजोल्यूशन की बात करें तो 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन मिल जाता है। फोन का डिस्प्ले लेस पंच होल के साथ आता है और इसमें 400 PPI पिक्सल डेंसिटी मिल जाती है, जिससे इस फोन में पिक्चर क्वालिटी बहुत ही शानदार रहने वाली है। 700 NITS की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ इसमें 120 गीगाहर्टज रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाएगा, जिसकी वजह से यूजर का एक्सपीरियंस अमेजिंग रहने वाला है।

Moto G34 Battery & Charger कैसी है ?

यह स्मार्टफोन 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ आता है, जिसको चार्ज करने के लिए USB Type-C का 67W का चार्ज दिया जाता है, दावा किया जा रहा है की यह चार्जर इसको 0% से 100% चार्ज करने में केवल 40 मिनट का ही समय लेगा। कंपनी द्वारा इस बैटरी का 12 से 15 घंटे का बैकअप बताया जा रहा है, जो वास्तव में काफी अच्छा है।

Moto G34 Specifications

ComponentsDetails
ModelMoto G34
Launch Date26, January 2024 (Expected)
Back Camera50 Mega Pixel Wide Angle+8 MP Ultra Wide Angle+5 MP Macro (Triple Camera Setup)
Front Camera16 Mega Pixel Wide Angle Camera
Display6.58 Inch IPS LCD Display 1080 x 2400px, 400 PPI Pixel Density
Battery5000 mAh Lithium Polymer Battery
Weight197 Gram
Different SensorsLight Sensor, Gyroscope Sensor, Accelerometer, FingerPrint Sensor, Proximity sensor, etc.
Price14,990 INR – 16,990 INR
Join Our Telegram Group Click Here
Moto G34 Specifications

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी ऐसी बेहतरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे ब्लॉग trendytopicsblog.com के साथ, शुक्रिया।

यह भी पढ़े : Amazon Year End Sale में Motorola Razr 40 फोन पर चल रहा है बम्पर डिस्काउंट, मौका चूक मत जाना

यह भी पढ़े : Lava Storm 5G Launch Date In India : 50 मेगा पिक्सेल कैमरा के साथ यह 5G स्मार्टफोन मिलेगा मात्र ₹14,999 में

यह भी पढ़े : Samsung Galaxy A55 : Exynos 1480 चिपसेट के साथ आ रहा यह सुपरफास्ट फोन, धांसू कैमरा, तूफानी स्टोरेज के साथ बहुत कुछ

Leave a Comment