Muthoot Microfin IPO : 83% Subscribe के साथ बाज़ार में हुई तूफानी एंट्री,जाने निवेश करना है की नहीं करना

Muthoot Microfin IPO: मुथूट माइक्रोफिन  ने एक धमाकेदार एंट्री की है, जहां सभी कैटेगिरी के मिलाकर 83% लोगो का सब्सक्रिप्शन मिला है। इस आईपीओ को Qualified Institutional Buyers (QIB) द्वारा इतना अच्छा Response नहीं मिला है, और इसमें केवल 0.1% सब्सक्रिप्शन हुआ है। QIB Category में बड़ी Mutual Fund Companies, पेंशन फंड, बीमा कंपनियां, बैंक, आदि शामिल हैं, लेकिन इस बार खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है।

NII (Non-Institutional Investors) केटेगरी में Muthoot Microfin IPO को 61% सब्सक्रिप्शन मिला है, जो Indian Citizen, NRI (नॉन-रेजिडेंट इंडियन), HUF- हिन्दू अदिविस्ट फैमिली के कार्ता, ट्रस्ट, सोसायटी, आदि को शामिल करती है। इसे Retail Investors द्वारा लगभग 2 लाख से अधिक शेयर्स के लिए अप्लाई किया जाता है। ये सभी इन्वेस्टर्स हम सभी की तरह सामान्य लोग हैं। इस केटेगरी में Muthoot Microfin IPO को 1.38 गुना सब्सक्रिप्शन बेस मिला है, जिस से हम समझ सकते है की यह IPO लोगो को कितना पसंद आया है। 

Muthoot Microfin IPO

Muthoot Microfin IPO Review

मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ आज, 18 दिसंबर, को बाजार में आ गया है जो 20 दिसंबर तक अवेलेबल रहेगा। तुरंत इसके लिए अप्लाई करे यह सुनहरा मौका हो सकता है। Muthoot Microfin Limited इस IPO के जरिये देशभर से 960 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में है। इस राशि में से 760 करोड़ नए शेयरों के लिए हैं, जबकि बाकी 200 करोड़ ऑफर फॉर सेल के रूप में होंगे, अर्थात कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी का आंशिक बेच रहे हैं।

इस आईपीओ के एक शेयर का Price Band 277 रुपये से 291 रुपये तय किया गया है, जो Investers के लिए बहुत ही आकर्षक है। इस IPO में कम से कम 51 शेयर्स का लॉट खरीदना पड़ेगा, जिसके लिए 14,841 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे। तो, आज ही इस शानदार और Profitable IPO में निवेश करिये। 

About Muthoot Microfin Limited

Muthoot Microfin Limited माइक्रो फाइनेंस कंपनी है, जो छोटे लोनों के माध्यम से महिलाओं की मदद करने का काम कर रही है। इस IPO का प्रमुख उद्देश्य गाँवों की महिलाओं को आर्थिक समृद्धि में सहायता करना है। CRISIL Report की बात की जाए तो Muthoot Microfin Limited भारत की चौथी सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग Financial Institution-Microfinancial Institution (NBFC-MFI) कंपनी है, और अगर  ग्रॉस लोन की बात करें तो इसका Portfolio दक्षिण भारत में तीसरी सबसे बड़ी और केरल में सबसे बड़ी है, जबकि तमिलनाडु में इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 16% है।

31 मार्च 2023 तक, मुथूट माइक्रोफिन का Gross Loan Portfolio 92,082.96 Million है, जिसमें 2.77 मिलियन Active Customers शामिल हैं। इन सभी Customers की सेवा के लिए 10,227 Employee काम कर रहे हैं और कंपनी की 1172 Branches 321 जिलों में फैली हुई हैं। Muthoot Microfin Limited भारत के 18 राज्यों में काम करती है, इस तरह हम यह कह सकते है की इस कम्पनी में निवेश करना हमे फायदा दे सकता है। 

Muthoot Microfin IPO

Muthoot Microfin IPO Date & Price Band Details

IPO OpenDecember 18, 2023
IPO CloseDecember 20, 2023
IPO SizeApprox ₹960 Crores
Fresh IssueApprox ₹760 Crores
Offer for SaleApprox ₹200 Crores
Face Value₹10 Per Equity Share
IPO Price Band₹277 to ₹291 Per Share
IPO Listing onBSE & NSE
Retail Quota35%
QIB Quota50%
NII Quota15%
Discount₹14 per share for Employee

Muthoot Microfin Company Financial हाइलाइट्स

YearRevenueExpensePAT
वर्ष 2021696 करोड रूपये687 करोड रूपये7.05 करोड रूपये
वर्ष 2022843 करोड रूपये778 करोड रूपये47.40 करोड रूपये
वर्ष 20231446 करोड रूपये1233 करोड रूपये163.89 करोड रूपये

Analysts’ recommendations on Muthoot Microfin IPO

निवेशक दिग्गजों की माने तो उनका कहना है कि IPO की ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव होता रहता है, ऐसा इसलिए होता क्योंकि Microfinance Sector में Competition रहता है, इस IPO के लिए सतर्कता से अप्लाइ करना जरूरी है क्योंकि रीस्क की संभावना बनी रहती है। Anand Rathi Company के Market Leadership में इस IPO को Longterm के लिए इन्वेस्ट करने के लिए सलाह देते है। दिग्गजों का Suggestion यह रहता है की निवेश करने से पहले इस सेक्टर के जोखिमों का ठीक से अध्ययन करें। 

Muthoot Microfin IPO Allotment & Listing Dates

Anchor Investors AllotmentDecember 17, 2023
IPO Open DateDecember 18, 2023
IPO Close Date December 20, 2023
Basis of AllotmentDecember 21, 2023
RefundsDecember 22, 2023
Credit to Demat AccountDecember 22, 2023
IPO Listing DateDecember 26, 2023

Muthoot Microfin IPO के साथ ही आप इस IPO के बारे में भी पढ़ सकते है और अगर आपको अच्छा लगे तो आप निवेश कर सकते है: Sahara Maritime IPO Details : यह IPO करेगा आपको मालामाल, जाने पूरी डिटेल्स

Leave a Comment