Papaya Face Pack: दोस्तों अगर आप आपकी त्वचा को Healthy, चमकदार जवान युवा रखना चाहते है तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है Papaya Face Pack के बारे में। त्वचा को शानदार ग्लोइंग बनाने के लिए यह घरेलू उपाय आपके लिए सब से कारगर साबित हो सकता है। पापीता न केवल स्वादिष्ट फलो में से एक है बल्कि इसमें बल्कि इसमें मौजूद Vitamins, Antioxidants और Enzymes स्किन की सुंदरता बढ़ने के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं। आइए हम जान लेते है की कैसे हम पापीता फेस पैक को घर पर ही बना सकते है ।
Papaya Face Pack स्किन के लिए है फायदेमंद
फलो में पापीता एक बहुत ही स्वादिस्ट फल है, लेकिन जितना अधिक पपीता खाने से शरीर पर अच्छा इफ़ेक्ट पड़ता है उतना ही अच्छा इफ़ेक्ट यह स्किन पर करता है पपीता में विटामिन A, C, और E होते हैं जो स्किन को को Nutrients देने के साथ स्किन को हैल्थी भी रखती है। इसमें पाये जाने वाले पौष्टिक तत्व सॉफ्ट और फेयर करती है।
आगे हम जानने वाले है की कैसे हम घर पर ही पपीता फेस पैक तैयार कर सकते है और Skin Whitening के लिए इसे फेस पर लगा सकते है।
How To Make Papaya Face Pack आसानी से
सबसे पहले आपको पपीता को छील कर उसको टुकड़ो में काटकर मिक्सर ग्राइंडर में पीस कर ½ कप जितना पेस्ट बना लेना है। उसके बाद आपको एक चम्मच निम्बू और एक चम्मच शहद इस पेस्ट में मिक्स कर लेना है। इस तरह आपका पापाया फेसपैक घर पर ही तैयार हो जाएगा। लेकिन अगर आप कही बहार ट्रेवल कर रहे है और आप पापाया फेसपैक लगाना चाहते है तो आप बाजार से Everyuth Papaya Face Pack खरीद कर भी लगा सकते है।
सामग्री | तैयारी |
---|---|
1/2 कप पापीता पेस्ट | पापीता को छोटे टुकड़ों में काटें और मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें। |
1 चमच शहद | इसमें शहद और नींबू रस मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। |
1 चमच नींबू रस | इस पेस्ट को चेहरे पर एक टिकी बनाएं और 15-20 मिनट तक लगाएं। |
फिर ठंडे पानी से धो लें और त्वचा की नई चमक देखें। |
Benefits Of Papaya Face Pack जानिये
- दोस्तों मौसम के परिवर्तन और देखरेख के अभाव में स्किन का सर्दियों त्वचा मोइस्चर खत्म हो जाता है, पापीता में त्वचा को आवश्यक तेलों से परिपूर्ण होता है और Vitamins, Antioxidants और Enzymes से त्वचा का मोइस्चर पूर्ण रूप से वापस करने में फायदेमंद है।
- झाइयों का उपचार: अगर आप लोगो के झाइयों से सम्बंधित समस्या है तो पापाया मास्क लगाने से स्किन पर फायदा मिलता है। इसमें मौजूद विटामिन C त्वचा के रंग को निखारता है और झाइयों को कम करने में मदद करता है।
- Anti-Aging के लिए मास्क के फायदे : पापीता त्वचा के ऊपर एजिंग से होने वाले निशानों को कम करने में यह मास्क सहायक होता है और त्वचा को जवां रखने में मददगार है।
यह भी पढ़े : Trishakar Madhu Viral Video : Trisha kar madhu video viral अभी डाउनलोड करे
Papaya Face Pack के उपयोग में सावधानियां:
जितने भी लोग इस घरेलु नुस्खे का उपयोग करना चाहते है तो पहले इस पैक को अपनी त्वचा पर पहले से टेस्ट करना चाहिए, क्योंकि हर किसी की त्वचा अलग होती है। अगर आपकी त्वचा पर खुजली या चुभन हो, तो तुरंत प्रयोग बंद करें और डॉक्टर से सलाह लें।
इस Natural Face Pack से आप अपनी त्वचा को सुंदरता और स्वस्थता का Gift दे सकते हैं। इसे नियमित रूप से अपनाकर आप एक स्वस्थ और चमकीली त्वचा प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसी ही बेहतरीन जानकारिया पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग Trendytopicsblog.com के साथ बने रह सकते है, यहाँ हम आपके लिए एक से बढके एक कंटेंट लाते रहते है।