Realme 9i 5G Price in India : iPhone को दे रहा टक्कर, कीमत मात्र इतनी और फीचर्स कर रहे है धमाल

Realme 9i 5G Price in India : नमस्कार आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Realme के इस शानदार फोन के बारे में जो बिल्कुल आईफोन जैसा दिखता है। हम आपको बता दे की इसकी कीमत आईफोन के मुकाबले में बहुत कम है लेकिन लुक के मामले में यह आईफोन को टक्कर दे रहा है। अगर आपका बजट कम है और आप iPhone की फील लेना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसके कमाल के फीचर्स और कम कीमत लोगों को बहुत अट्रैक्ट कर रही है।चलिए Realme 9i 5G के बारे में विस्तार से जान लेते हैं:

Realme 9i 5G Price in India

भारत में Realme 9i 5G की कीमतों की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत लगभग 14,999 रूपये है वहीं इसके दूसरे वेरिएंट जिसमे 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मिल जाता है, इसकी कीमत 16,499 रूपये है।

Realme 9i 5G Display Details

Realme 9i 5G की डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो इसमें 6.6 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्पले देखने को मिल जाती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2408 है और पिक्सल डेंसिटी 400 PPI की मिल जाएगी। 90 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ यह डिस्प्ले आता है। यह एक Bezel-less डिस्प्ले है जिसमें वाटर नाच देखने को मिलने वाला है।

Realme 9i 5G Camera Features

Realme 9i 5G के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो यह Triple Camera Setup के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिल जाता है, बाकी दोनों कैमरे 2 मेगापिक्सल के हैं, जिनमे एक Micro Camera है वहीं दूसरा depth camera मिल जाता है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा मिल जाता है। इस कैमरा की वीडियो रिकॉर्डिंग की बात की जाए तो प्राइमरी कैमरा से फुल एचडी में 30 FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग शूट की जा सकती है और फ्रंट कैमरा द्वारा फुल एचडी 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Realme 9i 5G Processor Details

Realme 9i 5G ने इस 5G स्मार्टफोन में इसके बजट के अकॉर्डिंग शानदार MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर Add किया है। बातों के हिसाब से देखा जाए तो यह एकदम बढ़िया प्रोसेसर लगाया गया है।

Realme 9i 5G Battery & Charger Details

Realme 9i 5G की बैटरी के बारे में हम बता दें कि इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी लगाई गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 18W का USB Type-C चार्ज दिया गया है। रियल मी का दावा है की इस बैटरी को 0% से 100% चार्ज होने के लिए 1 से 2 घंटे का समय लग सकता है। इसके बैकअप की बात करे तो फुल चार्ज होने के बाद इसे 7 से 8 घंटे तक चलाया जा सकता है।

Realme 9i 5G Specifications

FeaturesDetails
Model NameRealme 9i 5G
RAM4 GB
Storage64 GB
GPU & CPU ProcessorMediaTek Dimensity 810, Octa core Processor (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)
Display6.6 inches IPS LCD Display, 1080×2408 Pixel Resolution, 400 PPI Pixel Density,
Display Brightness400 NITS
Rear CameraTriple Camera Setup 50MP Primary Camera, 2 MP Depth Camera & 2MP Macro Camera
Front Camera8 MP Wide Angle Camera
Network Support5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Battery & Charger5000 mAh Battery & 18W Fast Charging Support With USB Type-C Port
ColoursRocking Black, Metallica Gold & Soulful Blue
Price14,999 Rs.
Join Our Telegram Group
Realme 9i 5G Specifications

इस पोस्ट में हमने Realme 9i 5G के बारे में जाना, अगर आपको ऐसी ही जानकारिया पढ़ना है तो हमारे ब्लॉग trendytopicsblog.com के साथ बने रहिये, शुक्रिया।

यह भी पढ़े : Honor Magic 6 Pro Price In India : 160MP कैमरा वाला फ्लैगशिप फोन आ रहा है मात्र इतनी कीमत में

यह भी पढ़े : Huawei Nova 12 Price in India: 60 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा यह स्मार्टफोन ला रहा सैलाब, मात्र इतने रूपये में ले जाए

यह भी पढ़े : iPhone 16 Pro Launch Date : आईफोन 16 का कहर ढाने वाला लुक, नयी साल में कब होगा लांच और क्या है कीमत, पढ़े पूरी खबर

Leave a Comment