---Advertisement---

Tehran Film इस दिन हो रही है रिलीज, जॉन अब्राहिम और मानुषी छिल्लर मचा रही है ग़दर, जानिए क्या है खास

Tehran Film Launch Update : दोस्तों आज की इस कमाल की पोस्ट में हम Tehran Film का विस्तार से Review करेंगे। फिल्म में जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते दिखेंगे। अरुण गोपालन इस फ़िल्म के डायरेक्टर है, तेहरान फिल्म एक इंटरनेशनल थ्रिलर फिल्म है, चलिए इस फिल्म की रिलीज डेट और इसकी कहानी और कास्ट के बारे में डिटेल में जानते है

Tehran Film Release Date

फिल्म तेहरान 24 जुलाई 2024 तक रिलीज होने जा रही है जिसमे जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नजर आ रहे है। हालाँकि अभी तक यह इसकी आधिकारिक रिलीज़ डेट नहीं यही लेकिन उम्मीद की जा रही है जल्दी ही यह रिलीज हो जाएगी। यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसमे जॉन अब्राहम एक सीक्रेट एजेंट का रोल निभा रहे है वही इस फिल्म में ट्विस्ट्स की भरमार है जिसकी वजह से दर्शको को Tehran Film बहुत पसंद आने वाली है।

Tehran Film Summary

आपको बता दे Tehran Film की कहानी एक अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर है फिल्म है जो ईरान की राजधानी तेहरान में बानी है। फिल्म की शुरुआत एक बड़े राजनीतिक साजिश से शुरू होती है, जिसमे Main Role जॉन अब्राहम का है जो की एक Secret Agent की भूमिका निभा रहे है, उन्हें इस राजनितिक साजिश का पर्दाफाश करना होता है, और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, द्दर्शको को कई ट्विस्ट और टर्न्स के के जरिये बांधे रखती है , जो अंत में एक थ्रिलिंग क्लाइमैक्स पर समाप्त होती है।

Tehran Film Trailer

फिल्म तेहरान फिल्म का ट्रेलर 29 फ़रवरी 2024 को Funcut Cinema के यूट्यूब चैनल के माध्यम से रिलीज किया गया था। ट्रेलर में आपको भरपूर एक्शन का धमाल देखने को मिलने वाला है। अगर आप एक्शन और थ्रिलर से जुडी फिल्म देखने का विचार कर रहे है तो इस फिल्म को 24 जुलाई 2024 को देख सकते है। निचे Tehran Film का ट्रेलर देख सकते है।

Tehran Film Cast

अरुण गोपालन की फिल्म तेहरान में जॉन अब्राहम लीड रोल में नज़र आ रहे है, साथ ही मानुषी छिल्लर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरती नज़र आने वाली है। इसके साथ ही निचे दी गयी लिस्ट में आप सभी कलाकारों को देख सकते है जो इस फिल्म में दिख रहे है

अभिनेता/अभिनेत्रीभूमिका
जॉन अब्राहमप्रमुख भूमिका
मानुषी छिल्लरप्रमुख भूमिका
हादी खंजनपुरअफसर
मधुरिमा तुलीपत्नी
एडम करस्टतामिर
ऐलन सिल्वैनसैयद अली
नीरू बाजवासहायक भूमिका
इदो सैमुअलयूसुफ
ताज़ सिंहसहायक भूमिका
टोबी ऑसमंडफहद
दिनकर शर्माविजय
पॉल मैटेहैकर
कल साबिरवरिष्ठ पत्रकार
श्याम भिमसरियापुलिसकर्मी
सुशील दहियासीओ खत्री
मिर्जा अज़हरफ़ज़्रुल रहमान
डेसमंड एडवर्ड्समोसाद अधिकारी
अर्नोब खान अकिबसहायक भूमिका
अमीर तब्रीज़ीकरीम वलायती
नाइजल बिलिंगइजरायली राजनयिक
सुभाष गोस्वामीसुभेंदु रॉय

तेहरान फिल्म रिव्यु

अगर आप एक थ्रिलर फिल्म देखने का सोच रहे है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए, एक्शन और सस्पेंस के साथ यह फिल्म अपनी शानदार सिनेमेटोग्राफी की वजह से भी चर्चा का विषय बानी हुई है। उम्मीद की जा रही है यह फिल्म 24 जुलाई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

यह भी पढ़े : Bad Newz Film Review : विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की जोड़ी के साथ एम्मी विर्क मचा रहे है तूफ़ान, इस दिन होगी रिलीज़

यह भी पढ़े : Tripti Dimri Upcoming Movies : तृप्ति की आने वाली है ये धमाकेदार फिल्मे, बॉक्सऑफिस फाड़ देने वाली फिल्में

यह भी पढ़े : Shikhar Dhawan : बेटे जोरावर के जन्मदिन पर भावुक हुए शिखर, लिखा साल भर से ज्यादा हो गए देखे… शिखर सभी प्लेटफार्म से हो चुके है ब्लॉक

तेहरान फिल्म कब रिलीज़ होने वाली है ?

अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन खबरों की माने तो तेहरान 24 जुलाई 2024 को रिलीज़ होने जा रही है।

तेहरान फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं?

जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर।

फिल्म का निर्देशन किसने किया है?

अरुण गोपालन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

फिल्म का मुख्य प्लॉट क्या है?

फिल्म की कहानी एक गुप्त एजेंट की है जो तेहरान में एक बड़ी राजनीतिक साजिश का पर्दाफाश करता है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment